नोए़डा परिक्षेत्र मे कार्यरत पथ विक्रेता जो माननीय न्यायालय गए लेकिन अभी तक उनकों व्यवस्थित नही किया गया है ऐसे पथ विक्रेताओं के समस्याओं के निस्तारण के लिए 2 अगस्त को विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। नोएडा सामान्य प्रशासन के द्वारा जारी विज्ञप्ति में नोएडा के उन सभी पथ विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है जो जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एवं माननीय उच्चतम न्यायालय में पथ विक्रेता स्थल की मांग हेतू याचना की है वह पथ विक्रेता अपनी याचिका में उपलब्ध मेमों पार्टी अर्थात जिस पृष्ठ पर सभी याचिकाकर्ताओं का विवरण उपलब्ध हो के प्रति लेकर नोएडा प्राधिकरण पहुँचे।
माननीय न्यायालय के द्वारा संबंधित याचिका में यदि कोई आदेश पारित किया गया हो तो उस आदेश के प्रति एवं याचिकाकर्ता अपना प्रत्यावेदन के साथ दिनांक 2 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण इंदिरा कला केन्द्र में 2 बजे पहुँचकर अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारी के सामने रखे ताकि उनका मौके पर ही निस्तारण कि जा सके।
रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन नें सभी माननीय न्यायालय गए वेंडर से आवह्वान किया है कि वह अपना पत्र आवेधन लेकर 2 अगस्त को नोएडा प्राधिकरण इंदिरा कला केन्द्र अवश्य पहुँचे। जिनके फार्म भरे जा चुके है वह भी और जिनके नही भरे गए है वह भी पहुँचे। अगर आपके पास में फार्म व कन्ट्रोल संख्या उपलब्ध हो तो जरूर लेकर आये। नये फार्म आप प्राधिकरण प्राप्त कर सकते है या फिर नोएडा रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यालय से प्राप्त करें।