अरवाचीन अंतरराष्ट्रीय स्कूल पिलखुवा उत्तर प्रदेश के शारीरिक शिक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा ( सह सचिव UPYSA) को उत्तर प्रदेश योगासना स्पोर्ट् एसोसिएशन (NYSF खेल मंत्रालय भारत सरकार) को अतिरिक्त कार्यभार देते हुए हापुड़ जिला का भी सचिव नियुक्त किया है। .
मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि हापुड़ जिला में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वह अथक प्रयास करेंगे और योग के माध्यम से जिला को रोग मुक्त करने का मिशन चलाएंगे.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में मनोज कुमार मिश्रा ने विद्यालय के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया है जो आयुष मंत्रालय के आई वाई डी 2022 के प्रोटोकॉल के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
यहाँ बताते चले कि मनोज कुमार मिश्रा योगासन और स्पोर्टस के माध्यम से लगातार युवा दिल के धड़कन बने रहे है। गाजियाबाद में अपना सेवा देने के बाद अब हापुड़ में सेवा देने का मन बनाया है। योग शिक्षक श्री सर्वेश उपाध्याय नें इस मौके पर उनको शुभकामना दी और उनके जीवन के लिए मंगल कामना की है। उन्होने कहा है कि जो जिम्मेदारी उनकों मिली है हमे पूरी उम्मीद है कि उसको धरातल पर लेकर जायेंगे और युवाओं मे खेल और शारीरिक शिक्षा के प्रति जागरुकता लाकर उनकों स्वस्थ्य बनायेंगे।