समाज।जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब.वाराणसी
जक्खिनी में स्थानीय लोगों ने प्याऊ स्थापित किया।यहां पर लोगों को शीतल और शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। जक्खिनी,खैरा, मिर्ज़ापुर अदलपुरा,चुनार जाने वाले राहगीरों को निःशुल्क शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए यह व्यवस्था की गई है। पेयजल की यह व्यवस्था लोगों ने आपसी सहयोग से किया है। साथ ही नवरात्र में शीतला माता मंदिर अदलपुरा तथा यक्षिणी देवी मंदिर जक्खिनी आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी पीने को पानी उपलब्ध हो सकेगा।
प्यासे को पानी पिलाना समाज सेवा
निशुल्क प्याऊं के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला मंत्री पंकज सिंह पटेल ने कहा कि लोगों को पानी पिलाना एक पुण्य का काम है। कहा कि पहले तालाब और कुएं खुदवाए जाते थे।ताकि तालाब में पानी का संचय हो और कुआं से लोगों को पानी मिल सके। यह प्याऊ क्षेत्र के समाजसेवी रहे संजय सैदपुरी की स्मृति में स्थापित किया गया है।
इस दौरान यहां पर अरविंद सिंह,राजू सिंह, भूपेंद्र सिंह,सत्य प्रकाश राजभर, खिचड़ू आदि रहे।