खिलाड़ी खेल को खेल भावना के साथ खेलकर प्रतिस्पर्धी बन उचाइयां हासिल करें।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी वाराणसी में आज गुरुवार को महाविद्यालय में हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रोफेसर अनंत व्रत पांडेय ने करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना के साथ खेलते हुए प्रतिस्पर्धी बनकर उचाईयां हासिल करनी चाहिए।
खेल प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय, कला संकाय एवं विज्ञान संकाय की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें कला संकाय की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं बी ए तृतीय वर्ष के छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।बीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं बीए तृतीय वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के विजेता छात्र उमंग, अजय कुमार पाल, शुभम पटेल, शिवम पटेल, संदीप पटेल, प्रियांशु पटेल, वीरेंद्र पटेल, आशीष कुमार ,प्रदीप कुमार यादव, अंकित कुमार ,रतन पटेल, नितेश यादव टीम के सदस्य रहे ।
इस अवसर पर प्रोफेसर सुमन मोहन, प्रो सुमन , डॉक्टर सुधीर कुमार मानस ,डॉ0सुमन सिंह, डॉ0 अखिलेश सिंह, डॉ0 ऋचा चौधरी, डॉ0 आरजू सिंह डॉ0 उपेंद्र सिंह ,डॉ0 राजेश विश्वकर्मा , डॉ0 बृजेश कुमार मौर्य, डॉ0 बृजेश कुमार, सुनील कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अमित कुमार राय ने किया।