पीएम मोदी की लोकप्रियता और देश की प्रगति से विपक्ष को ईर्ष्या : नंदकिशोर



कांग्रेस के शासनकाल में आईसीयू में थी भारतीय अर्थव्यवस्था

दैनिक समाज जागरण/सुधांशू रंजन/ब्यूरो चीफ/पटना

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता सात समंदर पार विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी को बॉस कहा। यह अल्बनीज के भाषण का हिस्सा नहीं था, बल्कि उनके अंतर्मन का उद्गार था। यह पीएम मोदी के प्रति उनके सम्मान की भावना को प्रकट करता है।
नंदकिशोर यादव ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पीएम मोदी की वैश्विक लोकप्रियता देशवासियों के लिए गौरव की बात है। लेकिन, यह दुर्भाग्य है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से विपक्षी दलों के नेताओं को ईर्ष्या हो रही है। श्री यादव ने कहा कि और तो और विपक्ष को देश की तरक्की से भी ईर्ष्या हो रही है। कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था किस हालत में थी, यह सबको पता है। कांग्रेस के शासनकाल में देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में थी। आज स्थिति कितनी बदल गयी है। भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गयी है और शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगी। इसपर विपक्षी दलों को भी खुश होना चाहिए। लेकिन, विपक्ष ने तो हमेशा विरोध की राजनीति की। कांग्रेस और उसके शागिर्दों को कभी भी देशहित से मतलब नहीं रहा।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। यह पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण ही संभव हो सका।