वाराणसी

प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह के नाम लिखा पत्र , सोसल साइट पर पर हो रहा वायरल

मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है: पीएम मोदी

जनता के बीच आपका उपलब्ध रहना और साधारण जीवनशैली व्यक्त करना, आपकी यह खूबियां अन्य नेताओं को भी देती है प्रेरणा

भीषण गर्मी को लेकर एवम आम जन, पार्टी कार्यार्ताओं को भी पत्र में दिए कई टिप्स

आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं,मोदी की गारंटी है कि 24×7 फॉर 2047

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा

मेरे साथी कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह जी,आपको यह पत्र लिखते हुए आशा करता हूं कि आप कुशल मंगल से होंगे।आपके अथक परिश्रम की वजह से आज अररिया प्रगति की राह पर अग्रसर है। पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में भाजपा के अकेले सांसद होने की वजह से संगठन के प्रति आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आपके द्वारा भाजपा संगठन एवं अररिया की जनता के लिए किए गए विकास कार्यों पर हम सभी को गर्व है। जनता के बीच उपलब्ध रहना और साधारण जीवनशैली व्यक्त करना, आपकी यह खूबियां अन्य नेताओं को भी प्रेरणा देती है। आपने अपने सांसद काल में अररिया के पिछड़े इलाकों को रेल एवं सड़क मार्ग के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया है। जोगबनी से पटना व अयोध्या तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने में आपका योगदान सराहनीय है। अपने विकास कार्यों द्वारा अररिया को नया आकार देने पर पूरी अररिया की जनता को आप पर गर्व है। उम्मीद करता हूं कि आगे भी आपका जनमानस के बीच विश्वास बना रहेगा। मुझे विश्वास है कि संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे।

आपके लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है। यह चुनाव पांच- छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों से जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम् क्षण है। पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है।

भाजपा को मिलने वाला हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है। चुनाव के पहले दो चरणों के उत्साहजनक रुझान बताते हैं कि भारत की जनता इस चुनाव में हमारे इस विजन को समर्थन देने का मन बनाकर आगे बढ़ रही है।

इसके अलावा, में आपसे कांग्रेस पार्टी और उसके इंडी अलायंस के विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण उद्देश्यों के विरुद्ध मतदाताओं को जागरुक करने का आग्रह करता हूं। उनका इरादा एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों से आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक को देना है, भले ही धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। वे लोगों की मेहनत की कमाई को छीनकर अपने वोटबैंक को देने पर तुले हुए हैं। कांग्रेस ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे “विरासत कर” जैसे खतरनाक विचारों का समर्थन करेंगे। इन्हें रोकने के लिए देश को एकजुट होना ही होगा।

इन दिनों गर्मियां काफी बढ़ गई हैं और इनसे लोगों को होने वाली असुविधाओं से मैं अवगत हूं। मगर यह चुनाव राष्ट्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वे धूप तेज होने से पहले, सुबह-सुबह ही मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान कर आएं। यह जरूरी है कि हमारे कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लोगों को बाहर निकलकर मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। बूथ जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करें। संसदीय क्षेत्र में जीतने के लिए जरूरी है कि हम हर एक बूथ पर जीत सुनिश्चित करें। साथ ही अन्य सबके बीच, में पार्टी के साथी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी और अपने आस पास के लोगों की सेहत का भी ख्याल रखें। मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है। आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामनाएं।
मोदी की गारंटी है कि 24×7 for 2047 ।

samaj

Recent Posts

सूर्यदेव की भीaषण तपिश के बीच कानपुर में मालगाड़ी में लगी आग : दमकल ने पाया काबू

कोयला लादकर कानपुर से प्रयागराज जा रही थी मालगाड़ी सुनील बाजपेईकानपुर। लगातार जारी सूर्य देव…

16 hours ago

व्यापारी को गोली मारकर चार लाख अस्सी हजार रुपये लूटे

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर स्योहारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद…

16 hours ago

विकास का नया इतिहास रचने को रहूगां हमेशा तैयार-नीरजशेखर

भाजपा की लोक कल्याणकारी नीतियों से जन संपर्क अभियान के अंतर्गत रूबरू कराया मतदाताओ कोप्रदीप…

16 hours ago

बीस लाख से अधिक मूल्य के गांजे सहित दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

बिकास रायब्यूरो चीफ गाजीपुरदैनिक समाज जागरण गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व जंगीपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम…

16 hours ago

पीएचसी हरहुआ प्रांगण स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा में बंदरों का आतंक।

समाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसीविधायक अजगरा टी0 राम द्वारा ग्रामीणों व प्रभारी चिकित्साधिकारी हरहुआ द्वारा…

2 days ago

सिजेरियन प्रसव के लिये सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा कायम

वर्ष 2023-24 में सदर अस्पताल में सिजेरियन प्रसव के कुल 450 मामलों का हुआ सफल…

2 days ago