जहर उगलती सिद्धिविनायक मेटा कम लिमिटेड
कंपनी की चिमनियां, जल जंगल ज़मीन पर संकट ख़तरे में

दैनिक समाज जागरण, दयाल लायक, ब्यूरो चीफ सरायकेला (झारखंड)23फरवरी 2023

सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत रुगड़ि स्थित सिद्धिविनायक मेटा कम लिमिटेड कंपनी जन जीवन से खिलवाड़ कर रही है। कंपनी के चिमनियों से निकलने वाला प्रदूषित धुंआ आसपास के वातावरण में जहर घोल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के चलते जनजीवन प्रभावित है और जिंदगी खतरे में है। ये हम नहीं बल्कि सिद्धिविनायक मेटा कम लिमिटेड कंपनी से सटे गांव के लोग कह रहे हैं।कंपनी के चिमनियों से निकलने वाला धुआं न सिर्फ वातावरण प्रदूषित कर रहा है। बल्कि खेत- खलिहान लोगों के घर, पीने के पानी पर भी प्रदूषण की मार ,झेल रहा है। कंपनी से सटे रुगड़ि ,चौका ,चंदुदिह , चावली बसा, पथरा खून ,सिंगति प्रभावित हैं। यहां के लोग बताते हैं कि कंपनी के प्रदूषण के चलते खेत- खलिहान ,सब्जी की बागवानी कई दिनों से प्रभावित हो रही है. प्रदूषण के चलते ग्रामीण बीमार भी हो रहे हैं। बावजूद इसके कंपनी प्रबंधन प्रदूषण के उपायों को कम ना कर सीएसआर के नाम पर उपलब्ध कराने,आदि आयोजित कर बचते आयी है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रहे पर्यावरण और वायु प्रदूषण के चलते गांव के लोग जल्द बीमार पड़ते हैं। खेतों में उपजने वाले फसल और सब्जियां प्रदूषण के चलते खेतों में खराब हो जा रहे हैं।ग्रामीण
प्रदूषण के चलते पर्यावरण के साथ पशु पक्षी भी प्रभावित
कंपनी प्रोडक्शन के चलते प्रदूषण की मार इतनी है कि आस-पास के गांव में जनजीवन तो प्रभावित है ही साथ में पर्यावरण के साथ पशु -पक्षी भी प्रदूषण की चपेट में हैं .ग्रामीणों ने बताया कि पहले जंगल खेत-खलियान मे पक्षियों की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी जो अब खत्म है। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी प्रदूषण का असर इतना है कि कंपनी से निकलने वाला डस्ट सोलर बोरिंग जल मीनार के सोलर प्लेट पर जाकर जम जाता है, जिसके चलते सोलर प्लेट चार्ज तक नहीं हो पाता .हफ्ते में तकरीबन तीन से चार बार सोलर प्लेट की सफाई करनी पड़ती है. बावजूद इसके हर 2 घंटे बाद प्रदूषित धूल सतह सोलर प्लेट पर जम जाती है। मनुष्य के साथ पशु जीवन पर प्रदूषण की मार का नतीजा रहा कि विगत दिनों ग्रामीणों द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में कंपनी प्रदूषण के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई हैं।
सिद्धिविनायक मेटा कम लिमिटेड को आसपास के इलाकों में प्रदूषण फैलाने के एवज में के उन्होंने बताया कि एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई.रिपोर्ट के आधार पर ही सिद्धिविनायक मेटा कम लिमिटेड को प्रदूषण फैलाने का पर्षद को कंपनसेशन के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बताया कि
कंपनी प्रबंधन का दावा प्रदूषण बोर्ड के नियमों का होता है अनुपालन
प्रदूषण मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन ने बताया कि कंपनी प्रबंधन प्रदूषण स्तर कम करने के सभी मानकों को प्रदूषण नियंत्रण परिषद द्वारा जारी नियमों का अनुपालन करती है। इन्होंने बताया कि कंपनी में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए ईएसपी मशीन लगे हैं। वर्तमान में नए पावर प्लांट जो 30 मेगावाट का स्थापित होगा उससे प्रदूषण स्तर बढ़ने पर ही एनजीटी द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 30 मेगा वाट के प्रस्तावित नया पावर प्लांट जो डब्ल्यू एच आर बी (वेस्ट हीट रिकवरी ब्वयलर सिस्टम) पर आधारित है। उससे धूल कारण वायुमंडल में ना फैल कर मशीन में जाएगी जिससे पावर प्लांट संचालित होगा. बताया कि फिलहाल नए पावर प्लांट को बंद रखा गया है और डब्ल्य एच आर बी सिस्टम स्थापित होने पर प्लांट शुरू होगा। जिससे प्रदूषण का स्तर कम होगा उन्होंने बताया कि वर्तमान में 12 मेगावट दर्जनों गांव में प्रदूषण की चपेट में
कंपनी प्रदूषण के चलते समेत आसपास के कई अन्य गांव और पंचायत भी प्रदूषण की चपेट में है। जिसका खुलासा आगे कड़ियों में किया जाएगा। फिलहाल जो स्थिति हमने दिखाने की कोशिश की है साफ जाहिर है कि प्रदूषण से जिंदगी खतरे में चौका,चौलिबसा,सिंगति,पथराखूं,खूंटी,कुर्लि,चंदुडीह,दुबराजपुर प्रभावित हो रहे हैं और जब हमने दैनिक जागरण समाज के ब्यूरो चीफ ने प्रबंधन से जब संपर्क किया तो उन्होंने यह जवाब दिया कि मैं तो सभी को मैनेज करके चलता हूं कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता