
*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
बाँका/कटोरिया/जयपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के मुरली कैन गांव की एक महिला गुरुवार 29 सितंबर को धरवा पोखर स्थित जंगल में एक पेड़ से लटक कर आता हत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर जयपुर पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। जिसकी पहचान मुरली कैन गांव की लखन मुरमू की पुत्री तालों मुर्मू के रूप में की गई है। घटना को लेकर जयपुर पुलिस हत्या या आत्महत्या की मामले की गुत्थी सुलझा ने में जुट गई है।