स्थगन आदेश के बावजूद भी पुलिस ने काम नहीं रुकवाया, पीड़ित ने दी आत्मदाह की धमकी।

समाज जागरण दैनिक
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। योगीराज में गरीबों के संरक्षण का चाहे जितना प्रयास किया जाय लेकिन घूसखोर पुलिस व राजस्व विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रही है तभी तो पचास हजार न मिलने पर महेश गंज थाना का इलाकाई दरोगा पीड़ित की जमीन पर न्यायालय के स्थान आदेश के वावजूद निर्माण कार्य करवा दिया।बताया गया कि इलाके के दबंग गुंडई के बल पर पीड़ित की भूमिधरी जमीन पर कर रहें हैं कब्जा। पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने काम रुकवाने के एवज में मांगी मोटी रकम।

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव के रहने वाले पुतुन पटेल पुत्र देवतादीन की भूमिधरी जमीन पर इलाके के ही दबंग करना चाह रहें थें कब्जा।

पुतुन को लगी मामलें की भनक तो पुतुन ने अपनी भूमि को दबंगों से बचाने के लिए सिविल न्यायालय से ले लिया अपनी जमीन पर स्टे लेकिन पुलिस के कारण पीड़ित की मंशा पर फिर गया पानी।

स्टे हो जाने के बाद भी इलाके के दबंग और मनबढ़ लोग पुत्तन की जमीन पर करने लगे कब्जा। पीड़ित जब स्टे की कॉपी लेकर पहुँचा थाने तो पुलिस ने पीड़ित को थाने से डांटकर दिया भगा।

पीड़ित का है आरोप कि हल्का दरोगा अमित सिंह और रिपोस्टिंग पर थाने में तैनात आरक्षी अजीत सिंह ने काम रुकवाने के एवज में मांगी 50 हजार रुपए की भारी भरकम रकम।रकम न दे पाने पर नही रुकवाया काम। जिससे दबंग पीड़ित की जमीन पर युद्धस्तर पर निर्माण करके कर रहें हैं कब्जा।

कई बार दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ इलाके की जनता कर चुकी है पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत लेकिन अपनी रसूख के चलते दोनों पुलिसकर्मियों पर नही होती कोई कार्यवाही।

एसआई अमित सिंह की घटिया कार्यप्रणाली से तंग आकर पूर्व एसपी सतपाल अंतिल ने लखपेड़ा चौकी का अमित सिंह से छीन लिया था प्रभार। खुद को सत्ताधारी दल के मिनिस्टर का रिश्तेदार बताकर गरीबो और असहाय पर रौब झाड़ता है दरोगा अमित सिंह।

रिपोस्टिंग पर थाने तैनात आरक्षी सिपाही अजीत सिंह भी थाने में करता है कारख़ासी और एसएचओ का है खास व्यक्ति। एसएचओ की सरपरस्ती में इलाके में करता है वह वसूली। रिपोस्टिंग पर होने के कारण उसको है इलाके के चप्पे-चप्पे की जानकारी। जिससे अपराधियों से मिलकर वो देता है इलाके के अपराधियों को संरक्षण।

पुलिसिया कार्यप्रणाली से आहत होकर पीड़ित ने दी थाने के सामने आत्मदाह की धमकी।