समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर ( वाराणसी)
कपसेठी थाना क्षेत्र के गैरहा गांव निवासी छेदीलाल ने बुधवार की शाम डायल 112 पर सूचना देकर कहा कि मेरे भतीजे मनोज 29 वर्ष का कुछ लोगों ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से अपहरण कर हत्या कर लाश को छुपा दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस में खलबली मच गई और पुलिस एक्शन में आते हुए मौके पर पहुंची काफी खोजबीन की नहीं मिला तो पुलिस ने शिकायतकर्ता से पूछा कि किसी पर शक है तो उसने अपने पड़ोसी श्याम सुंदर का नाम बताया मामला अपहरण हत्या और लाश को छुपाने से संबंधित था इसलिए पुलिस पर्दाफाश करने में जी जान से जुट गई। घटना के कुछ घंटे बाद देर शाम मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि युवक कालिका धाम स्थित शराब के ठेके पर बैठकर शराब पी रहा है। पुलिस भागी भागी वहां पहुंची तो वह दारू पीते मिल गया जब थाने लाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता और आरोपी के परिवार के बीच काफी दिनों से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है जिसके तहत उसे फसाने के लिए यह खड्यंत्र रचा गया फिर हाल पुलिस आरोपी, शिकायतकर्ता, व युवक को थाने लाकर शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया।