ढिबरा थाना के पुलिस ने मुरारपुर गांव से एक व्यक्ति को एक कट्ठा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता

औरंगाबाद (बिहार) 3 जनवरी 2023 :-
औरंगाबाद जिले के ढिबरा थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुसार एक अभियुक्त को देशी कट्ठा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ढिबरा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरारपुर गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम राजकुमार रिक्यासन पिता स्वर्गीय चौधरी रिक्याशन ने अपने कमर में देशी कट्टा एवं गोली लिए हुए गांव वाले को धमका रहा है इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया वरीय पदाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसएसबी 29 वाहिनी भलुआही कैंप के सहयोग से उक्त व्यक्ति को हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया और उसे कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।