पुलिस द्वारा दो सिरप कारोबारी के साथ भारी मात्रा के कप सिरप बरामद ।

सरोज कुमार/समाज जागरण, किसनपुर, सुपौल

जिले में किसनपुर थाना पुलिस ने रविवार कि रात एनएच 57 पर कोशी ढाबा के समीप दो चार चक्का वाहन के साथ दो सीरप कारोबारी सहित भारी मात्रा मे अवैध कफ सिरप बरामद किया है। मामले मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि रविवार की रात गश्ती वाहन एनएच पर गश्ती कर रहा था उसी क्रम में गस्ती में शामिल अधिकारी को कोसी ढाबा के समीप दो वाहन खड़ा कर 4-5 के संख्या में लोग इधर-उधर कर रहा था। जिसके ऊपर शक होने पर अधिकारी के द्वारा सभी लोगों से पूछताछ करने के लिए उक्त वाहन के समीप पहुंचा तो सभी लोग वाहन से उतरकर इधर-उधर भागने लगा। जिस पर पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे लोगों में 2 लोग को खदेङकर पकड़ लिया गया। बाकी लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।

तत्पश्चात पकड़े गए दोनों लोगों से जब नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम राहुल कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल ग्राम डुमरिया थाना नरपतगंज जिला अररिया तो दूसरा ने दीपक कुमार पिता शिव नारायण पासवान सा0- जुम्मन चौक थाना फारबिसगंज जिला अररिया बताया इस दौरान जब उक्त दोनों गाड़ी का जांच किया गया तो इनोवा गाड़ी बिहार 11 यू  0606 से भारी मात्रा में अवैध कप सिरप बरामद किया गया। उक्त बरामद कफ सिरप का जब गिनती किया गया तो गाड़ी में रखा कुल 12 कार्टून व 13 बोरा में 3872 बोतल अवैध कप सिरप बरामद किया गया जो कुल 387 लीटर है इस दौरान जब दोनों वाहन का जांच किया गया तो। इनोवा कार नंबर बीआर 11 यू 0606 का मालिक रोशन शेख बताया तो वही दूसरा वाहन अल्टो 800 का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 टी 8659 का मालिक राहुल कुमार ही है इस मामले में अवैध अवैध कप सिरप के कारोबार करने को लेकर उक्त दोनों कार्य में बारी के विरोध 264/ 22 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।