घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने मारा छापा, घर मालकिन सहित गिरफ्तार दो

उत्तम सिंह: संवाददाता: दैनिक समाज जागरण: ब्यूरो चीफ( दार्जिलिंग):
घर के अंदर देह व्यापार का गोरखधंधा चलाने के आरोप में पुलिस ने घर मालकिन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं,5 युवतियों को भी बरामद किया गया है। घर मालकिन का नाम रीता दे चौधरी और युवक का नाम सचिन भगत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 14 नंबर वार्ड अंतर्गत आश्रमपाड़ा के शारदा मुनि रोड स्थित रीता दे चौधरी नामक महिला अपने घर में देह व्यापार का धंधा चला रही थी। सुबह से लेकर रात तक उसके घर के बाहर बाइक और स्कूटी की लाइन लगी रहती थी। जिससे उन लोगों को संदेह हुआ।

इसके बाद बीते कल इन लोगों ने पानीटंकी चौकी की पुलिस को इसकी जानकारी दी। पानीटंकी चौकी पुलिस ने बीती रात को खबर के आधार पर14 नंबर वार्ड आश्रमपाड़ा के शारदा मुनि रोड स्थित उक्त घर में अभियान चलाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस के अंदर पुलिस ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देखा। जिसके बाद पुलिस सचिन भगत नामक युवक को गिरफ्तार किया और बाकी 5 युवतियों को वहां से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने घर मालकिन रीता दे चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

आज सुबह पानीटंकी चौकी कि पुलिस घर के अंदर देह व्यापार चलाने के आरोप में मालकिन रीता दे चौधरी को भी गिरफ्तार किया। आज आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।