पुलिस ने वाहन जांच में वसूला 37 हजार रुपये का जुर्माना

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि दिनारा रोहतास

दिनारा थाने की पुलिस ने वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर लगातार थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चला रही है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नटवार रोड में सघन रूप से पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन जांच की गई। जिस क्रम में पुलिस पदाधिकारी के द्वारा करीब 37 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस,ऑनर बुक सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गई। उन्होंने बताया कि वाहन जांच की प्रक्रिया निरंतर चलते रहेगा।