पुलिस ने सकुशल तीन बच्चो को बरामद कर, परिजनों को किया सुपुर्द

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। दिनांक 03.02.2025 को समय करीब 12 बजे थाना रॉबर्ट्सगंज की चौकी हिन्दुआरी पर आवेदक प्रेम कुमार पुत्र दशाराम निवासी बहुआरा टोला भैरवा गाँधी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना दिया गया कि दिनांक 02.02.2025 को आवेदक प्रेम कुमार उपरोक्त के द्वारा उनके बच्चों को डांटा गया था जिस कारण उनके तीनों बच्चें 01. प्रतीप कुमार उम्र करीब 13 वर्ष, 02. प्रतीप कुमारी उम्र करीब 09 वर्ष, 03. प्रतीक कुमार उम्र करीब 06 वर्ष घर से कहीं चले गये है और अभी तक घर वापस नहीं आये है। प्राप्त उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज/चौकी हिन्दुआरी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारीगणों के आदेश के क्रम में उपरोक्त तीनों बच्चों प्रतीप कुमार, प्रतीप कुमारी व प्रीतम कुमार को सकुशल औरहवा के जंगल से होते हुए सिधी चुर्क के पास से बरामद किया गया । तीनों बच्चों को थाना रॉबर्ट्सगंज/चौकी हिन्दुआरी पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया। अपने बच्चो को सकुशल वापस पाकर बच्चों के परिजनों एवं आमजनमानस द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। बरामद करने वाली टीम में चौकी प्रभारी हिन्दुआरी आशुतोष राय थाना रॉबर्ट्सगंज, हे0 का0 संदीप यादव चौकी हिन्दुआरी थाना रॉबर्ट्सगंज, का0 देवेन्द्र कुमार चौकी हिन्दुआरी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र शामिल रहे।

Leave a Reply