थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।

चार शातिर चोर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल बरामद

समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो पंकज झा

थानाध्यक्ष सिकरारा, दिब्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन रात्रिगस्त के दौरान ग्राम रीठी बाजार मे मौजूद थे कि मुखिबर खास की सूचना पर गोदाम चौराहे पर पहुचे कि कुछ देर बाद सिकरारा बाजार की तरफ से दो मो0सा0 आती हुई दिखाई दी। आती हुई मो0सा0 चालको को टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा व संकेत दिया गया तो पुलिस बल को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि एक बारगी धावा बोलकर हिकमत अमली से दोनो मो0सा0 सवार को पकड़ लिया गया। अभियुक्तो के पास से चोरी की मोटर साइकिल बरामद होने पर फर्द दाखिला के आधार पर मु0अ0सं0 233/2023 धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी भी की जा रही है।