सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
अफजलगढ़। आगामी त्योहार होली पर्व को लेकर नगर सहित थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष सुमित राठी ने पुलिस टीम के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। मंगलवार की देर शाम सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी व थानाध्यक्ष सुमित राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली प्रांगण से शुरू हुआ फ्लैग मार्च नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कोतवाली प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्था को पूरी तरह से कायम रखने आगामी त्योहारो को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निकाला। फ्लैग मार्च कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण से शुरू होकर मौहल्ला बेगम सराय,नायक सराय,गौहर अली खां,होली चौक,पीएनबी चौराहे, कालागढ़ मार्ग,जसपुर तिराहे से होते हुए कोतवाली प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुआ। पैदल मार्च का उद्देश्य आगामी त्योहारो से पहले आमजन को एक संदेश जारी करना था कि समाज में परस्पर सद्भाव बनाए रखें। और अफवाहों पर ध्यान न दें। असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने को चेतावनी दी गई। सीओ अफजलगढ़ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। कहा शांतिपूर्ण आगामी त्योहारो को संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नगरवासियों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुमित राठी के आलावा एसएसआई श्रीपाल सिंह,कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार,एसआई शेर सिंह,एसआई राजीव कुमार,कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे।