
बरेली।खबर जनपद बरेली के फतेहगंजपूर्वी से है।थाना फतेहगंजपूर्वी के मोहल्ला नई कालौनी बिलपुर का यह मार्ग एक ओर दातागंज रोड से जोड़ता है तो दूसरी ओर वसावनपुर रोड से मिलता है। नई कालौनी मोहल्ले का आवागमन उक्त मार्ग से ही होता है जहाँ एक ओर अब्दुल हक आदि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे स्थित सरकारी नाले को बन्द कर काफी एरिया में अबैध रूप से पक्की दीबार बनाकर अबैध कब्जा कर रखा है जहाँ काफी आगे तक दुकानों का सामान लगाकर दातागंज व कालौनी के मार्ग को बाधित कर रखा है जिस कारण कालौनी से रोड पर जाते-आते समयँ सामने से आ-जा रहे वाहन दिखाई नहीं देते घटना होने की सम्भावना बनी रहती है।कई बार तो स्कूल से बच्चों को लेकर आते-जाते समयँ घटना होते बची मोहल्ला बासियों द्वारा पूर्व में विरोध करने पर दबंग दुकानदार व उसके दो लड़कों समेत रिश्तेदार विरोधकर्ता पर हावी होकर अभद्रता करने लगे जिसकी शिकायत फोन द्वारा एसडीएम फरीदपुर व थाना पुलिस से की थी कि थाना पुलिस ने मामले को देख लेने की बात कहकर टाल दिया था किन्तु पुनः दो दिन बाद फिर उक्त दबंगों ने अभद्रता करने का प्रयास किया कि एसडीएम फरीदपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मौके पर पहुँचकर पड़ताल की तो दबंगों का सामान दुकान से 15 मीटर बहार दातागंज रोड तक अबैध रूप रखा पाया जहाँ प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी के साथ कहा था कि दुकान को सीमित जगह तक ही लगाओ अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी जिस पर दबंगों ने सहमति दी किन्तु कुछ दिनों बाद से दबंग फिर उसी ढर्रे पर चलने लगे आज भी मार्गों को बाधित किए हैं।जिस कारण किसी भी समयँ कोई घटना होने के साथ मामला दो समुदाय के चलते झगड़ा की सम्भावना है।मोहल्ले बासियों की माँग है कि अबैध कब्जों को हटवाकर मार्गों को सुचारू कराया जाए।
दैनिक समाज जागरण,संवाददाता मुनीश कुमार गुप्ता।