प्राइड ऑफ़ इंडिया इंटरनेशनल में पूजा राठौर रनर्स अप रहीं
जांजगीर, छत्तीसगढ़। बहुमुखी प्रतिभा की पर्याय जांजगीर की पूजा राठौर ने थाईलैंड पटाया के ग्रैंड इम्पीरियर लिविंग में आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया इंटरनेशनल में रनर्स अप का खिताब हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है। पूनम प्रोडक्शन के बैनर तले पूनम गोकुपूरे के निर्देशन में आयोजित इस कॉम्पीटिशन की मिस मिसेस और किड्स कैटेगरी में भारत के अलावा पटाया के लोगों ने भी भारी संख्या में भागीदारी निभाई।
पूजा राठौर ने प्राइड ऑफ़ इंडिया की मिसेस कैटेगरी में भारतीय सभ्यता को दर्शाता माता सीता का किरदार एक राउंड में निभाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को थाईलैंड में पहचान दिलाई। पूजा राठौर किसी प्रतिभा की मोहताज नहीं हैं। पिछले महीने रायपुर में न्यू उड़ान फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित फैशन शो में भी पूजा ने रनर्स अप का ख़िताब अर्जित कर सबको प्रभावित किया था। थाईलैंड में हुई कॉम्पीटिशन में अतुल, प्रदीप पाली और साक्षी रेवतकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शो में भारत और थाईलैंड के मॉडल्स ने रनवे पर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस भव्य आयोजन में मिस, मिसेस और किड्स कैटेगरी में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पूजा राठौर ने माता सीता की भूमिका निभाकर भारतीय संस्कृति को थाईलैंड की पृष्ठभूमि तक पहुंचाकर छत्तीसगढ़ के साथ ही जांजगीर चांपा का नाम भी गौरवान्वित किया है।
