छतरपुर में बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार हो : इंजीनियर सुरेश कुमार

समाज जागरण सवादाता दीपक कुमार प्रखंड छत्तरपुर

इंजीनियर सुरेश कुमार, अध्यक्ष, उम्मीदवार ने छतरपुर में बिजली की समस्या को बहुत ही गंभीरता से लिया है। क्षेत्र के लोगों के परेशानी को देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों का आगाह किया है। छतरपुर में बिजली का आलम ये है कि यहां के लोगों को कोई भी चीज से डर नहीं लगता है केवल बिजली से डर लगता है साहब। किसी तरह दिन तो बीत जाता है लेकिन शाम होते ही चाहे वो व्यापारी हो, गृहिणी हो, विद्यार्थी हो या किसान हो सभी लोग दहशत में आ जाते हैं। जितने भी लोकल व्हाट्सएप ग्रुप हैं सब पर एक ही सवाल घूमने लगता है की बिजली कब आएगी ? बेचारे यहां के लोग व्हाट्सएप पर लिखते लिखते थक कर सो जाते हैं । लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगता है। कम से कम व्हाट्सएप पर ही सही एक मैसेज तो दे ही सकते हैं की बिजली किस कारण से नहीं आ रही है, कब तक आयेगी।
छतरपुर में बिजली की समस्या इतनी विकराल है कि उसे बयां करना चाहे तो बहुत लंबी कहानी हो जाएगी। यहां कहानी लिखने का कोई मकसद नहीं है। लेकिन, हम छतरपुर की जनता, बिजली विभाग के अधिकारियों को आगाह करना चाहते हैं की ऐसी कार्य प्रणाली स्वीकार नहीं है। जितना जल्द हो सके बिजली ऑफिस के अधिकारीयों को अपना रवैया बदलाना होगा।
उदाहरण के तौर पर कर्माकला में (सडमा कॉलेज मोड़ के सामने) विगत चार दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है । बिजली ऑफिस में लिखित आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । आप सोच सकते हैं कि चार दिन से इस भीषण गर्मी में यहां के लोगों के जीवन का क्या हाल हो रहा होगा?
बिजली विभाग के अधिकारियों से आग्रह है की बिजली से संबंधित जितने भी शिकायतें आ रही है उसे जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाए नहीं तो यहां की जनता उग्र आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी।