मुबारक : एक आटो में 27 सवारी बिठाने पर 11 हजार 500 का चालान

आपने भले ही जनसंख्या दिवस पर पेड़ लगाया हो। एक दूसरे को गिफ्त दिया होगा। सेमिनार में बड़े बड़े भाषण दिए होंगे। लेकिन फतेहपुर पुलिस नें जो किया वह काबिले तारीफ है औऱ हम सबकों समझने के लिए है । दिल्ली हो या नोएडा या हो यूपी के फतेहपुर गाड़ी पर बढ़ती सवारियों का भीड़ है।

फतेहपुर पुलिस नें एक आटों में 27 सवारी बिठाने वाले आटो ड्राइवर का चालान 11 हजार 500 का कर दिया। अब यह विडियों सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखा जाता है कि आटो में सिर्फ तीन सवारियों को ले जाने की परमिशन है लेकिन यह जनाब ने तो 3 नही, 6 नही , 9 भी नही। 9 को तीन से गुणा कीजिए यानि कि 27 सवारी एक आटो में लेकर जा रहे थे। योगी प्रशासन नें भले ही इनका चालान 11 हजार 500 का कर दिया है लेकिन बीबीसी वाले औऱ द वायर वालेे तो इनको आस्कर दिलवाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

यह जो विडियों आप देख रहे है यह योगी के यूपी के जनपद फतेहपुर की है। जहाँ एक सवारी आटो खचाखच भरा हुआ ले जाया जा रहा था। जब इनको रोका गया और सवारियों की गिनती की गई तो पूरे 27 सवारी निकली। यह देखकर यातायात पुलिस भी दंग रह गई। किस प्रकार से 3 सवारी के क्षमता वाली आटो में 27 सवारियों को बिठाया होगा।

हालांकि यह हालत सिर्फ फतेहपुर की नही है दिल्ली से सटे नोएडा स्मार्ट सिटी की भी है। जहाँ पर आटो वाले 15 सवारी तक भर लेते है औऱ यातायात पुलिस सिर्फ टू व्हीलर वाले को ढुढ़ने में लगे रहते है कि हैलमेट लगाया है कि नही। प्रशासन के माने तो किसी भी गाड़ी में ड्राइवर सीट पर सवारी बिठाना जुर्म है।

नोएडा पुलिस और देश के तमाम पुलिस को भी फतेहपुर के पुलिस से सबक लेना चाहिए और ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करनी है चाहिए। ऐसे विश्व जनसंख्या दिवस पर आप सभी को शुभकामनाए। 2023 में विश्व की आबादी 8 अरब होने वाली है। पहले एक अरब 223 साल में और आखिर एक अरब सिर्फ 11 साल में हमने प्राप्त किए है। ऐसे ही चलता रहा तो इस आटों में 27 क्या 54 भी बिठाने पड़ेंगे। क्योंकिं दिवस का मतलब ही तरक्की करना होता है तभी तो शुभकामना देते है।