पटना में स्मार्ट मीटर का बैलेंस माईनस होने पर कटेगी बिजली

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बिहार में स्मार्ट मीटर वाले बिजली बिल बकायेदारों की बिजली सोमवार यानी आज से से क्रमवार कटनी शुरू हो गयी। स्मार्ट मीटर वाले जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में जा चुका है, वो अविलंब रिचार्ज कर लें। बिजली कंपनी रोजाना 20 हजार स्मार्ट मीटर वाले बकाएदारों की बिजली काटेगी। साउथ और नॉर्थ बिहार के शहरी इलाके में करीबन पांच लाख स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं का बैलेंस अबतक माइनस में पड़ा हुआ है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने कहा कि बकाएदार शीघ्र भुगतान नहीं करेंगे तो बिजली कभी भी कट सकती है। सोमवार से कटने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। 28 अक्टूबर से नहीं कट रही बिजली बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप का सर्वर 28 अक्टूबर को खराब हो गया था। जिसके कारण उसदिन से माइनस में बैलेंस जाने के बाद भी बिजली नहीं काटी जा रही थी। वह एप सप्ताहभर बाद पांच नवंबर को ठीक हो गया था। एप ठीक होने के बाद अबतक बैलेंस अपटूडेट के कारण माइनस में जाने वालों की बिजली नहीं काटी जा रही थी। अब सभी उपभोक्ताओं का बैलेंस अपटूडेट हो चुका है। उसके बाद भी वैसे उपभोक्ताओं द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बिजली कंपनी इसलिए माइनस में बैलेंस जाने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने जा रहा है। त्योहार समाप्त होते ही बिजली कंपनी बकायेदारों के एक दिसंबर से बिजली कटाने का अभियान शुरू कर दी है। साउथ बिहार में दस लाख बकाएदार हैं, जिन्होंने अप्रैल से एकबार भी बिल जमा नहीं किया है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के जीएम राजस्व अरविंद कुमार ने इसको लेकर सभी विद्युत आपूर्ति अंचल, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अभियंताओं को पत्र जारी किया है।

Leave a Reply