5 बजे प्रभात-फेरी निकाल लोगों को खुले में शौच ना करने की मुहिम छेड़ी। जिसमें कई सारे बच्चे बच्चियों ने भाग लिया




रामगढ़ कैमूर

सिसौड़ा पंचायत के ग्राम सिसौड़ा में छात्र~ छात्राओं के संग मुखिया प्रदीप ने सुबह 5 बजे प्रभात-फेरी निकाल लोगों को खुले में शौच ना करने की मुहिम छेड़ी। जिसमें कई सारे बच्चे बच्चियों ने भाग लिया और *जय स्वच्छता* , *खुले में शौच बंद करो* *बंद करो~बंद करो* *रोगों की बस एक दवाई* , *घर में रखो साफ सफाई* का संदेश ग्राम वासियों को दिया। बच्चों ने लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की और बताया कि खुले में शौच करने से बहुत सारी बीमारियां जैसे दस्त , हैजा , टाइफाइड एवं अन्य होती हैं। खुले में शौच करने वाले लोग खुद तो बीमार पड़ते ही हैं दूसरों को भी बीमार कर देते हैं क्योंकि फैली हुई गंदगी से मक्खियों मच्छरों एवं अन्य कीटाणुओं के माध्यम से अन्य घरों में भी बीमारियां फैल जाती हैं इसलिए हर एक ग्रामवासी की जिम्मेदारी बनती है कि समाज हित में खुले में शौच करने वाले लोगों को समझाने का काम करें बताने का काम करें की किस प्रकार गंदगी फैलने से बीमारी फैलती है यहां तक कि हजारों रुपए इलाज में हर कोई खर्च कर देता है यदि हम अपने घरों में और आसपास सफाई का ख्याल रखें तो निश्चित तौर पर 30 परसेंट से अधिक बीमारियां अपने आप खत्म हो जाएंगी मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा लोगों से अपील किया जा रहा है की आप सभी शौचालय का निर्माण करवाएं उसका उपयोग करें ताकि सिसौड़ा पंचायत को स्वच्छ सुंदर और समृद्ध बनाया जा सके और बिहार में नंबर वन बनाया जा सके। इस जागरूकता अभियान में सुषमा, शिल्पी, रिंकी, निधि , अंकिता अनमोल, लक्ष्य, प्रीतम, सिद्धार्थ ,आशीष, चंदन यादव, विक्रम सिंह, सुरेंद्र मौर्य, पप्पू शर्मा, शिव जी ठाकुर, खखनु बिंद शामिल रहे।