प्रचंड बहुमत सं जीतत प्रदीप,उमड़ल भीड़ आ पब्लिकक जबरदस्त उत्साह जीत के ई गवाही छी:प्रो. त्रिलोक नाथ झा

अररिया।

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के नामांकन सह संकल्प सभा में पहुंचे समग्र मिथिला चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक, ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेता सह के एन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्रधानाचार्य प्रो. त्रिलोक नाथ झा ने मंच पर दहाड़ते हुए कहा कि “ईहो बेर
एन डी ए प्रत्याशी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जीतत मुदा ई बेर प्रचंड बहुमत सं”। उमड़ल भीड़ आ पब्लिकक जबरदस्त उत्साह जीत के ई गवाही छी ।
उन्होंने जनता जनार्दन से अपील किया कि पिछली बार से अधिक मतों के अंतरों से जीत दिलाने के लिए कमर कस लें। वोटिंग दर बढ़ाएं और आपकी बार तीन लाख पार और अबकी बार चार सौ पार को ध्यान में रख मोदी जी के हाथ को मजबूत करें और यहां से प्रदीप सिंह को विजयी बनाएं।