प्रदर्शन :  प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली को लेकर खोरीबाड़ी में विरोध प्रदर्शन !!



दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । सिलीगुड़ी संगठनात्मक जिला अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल के कार्यकर्ताओं ने खोरीबाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली के मद्देनजर एक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया । रैली खोरीबाड़ी पार्टी कार्यालय से शुरू होकर बी डी ओ कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई । इस दौरान खोरीबाड़ी बी डी ओ निरंजन बर्मन को एक ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली की जाँच की मांग की है ।

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि उन विचौलियों पर करवाई सुनिश्चित की जाय जो प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गुमराह कर पैसे उगाही हेतु दवाब बना रहे हैं । वैसे लोग जो पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ ले चुके हैं, उन्हें फिर से प्रकाशित नई सूची में शामिल किया गया है जबकि वास्तविक रूप से इस योजना के पात्र लोग अब तक वंचित हैं ।  मद्देनजर फिर से निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण सर्वे कराने की मांग की गई ।

वहीं इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए खोड़ीबारी-फ़ांसीदेवा भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर खोरीबाड़ी इलाके में धांधली चरम पर है । इस योजना के वास्तविक रूप से पात्र लोगों को वंचित कर दिया गया है जबकि अयोग्य एवं आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को  इस योजना में शामिल कर उन्हें इसका लाभ देने की तैयारी की जा रही है । मद्देनजर खोरीबाड़ी बी डी ओ निरंजन बर्मन को एक ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धांधली की जाँच की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि इस मामले पर जांच कर वास्तविक रूप से पात्र लोगों को यदि इस योजना लाभ नहीं मिलता तो भारतीय जनता पार्टी रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल वृहत आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा ।

दूसरी ओर खोरीबाड़ी बी डी ओ निरंजन बर्मन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी रानीगंज व बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में  लापरवाही को लेकर ज्ञापन मिला है । मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर इस योजना के पात्र लोगों को इसका लाभ दिलाया जाएगा एवं दोषियों पर करवाई की जाएगी ।

इस दौरान खोड़ीबारी-फ़ांसीदेवा भाजपा विधायक दुर्गा मुर्मू, रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, अजय उरांव, गणेश चंद देवनाथ, संजय मंडल, मनीषा सरकार, नांटू मंडल, कविता क्षेत्री सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।