प्रखंड प्रमुख के द्वारा छोटकीटांड गांव में पीसीसी सड़क का किया गया शिलान्यास



रोहित कुमार/संवाददाता/दैनिक समाज जागरण/


जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत पेटरपहड़ी पंचायत के छोटकीटांड गांव में बुधवार को पेटरपहड़ी पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड प्रमुख चकाई उर्मिला देवी के द्वारा पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। इस दौरान छोटकी टांड के ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।इस मौके पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने कहा कि चुनाव के समय में हमनें जनताओं से जो वादा किये थे काम करवा रहे हैं।और आगे भी विकास का कार्य होगा साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने लंबे समय से छोटकी टांड में पीसीसी सड़क की मांग थी लेकिन नहीं बन पाया था हम जबसे प्रखंड प्रमुख बने हैं काम हो रहा है।वही इस मौके पर राजद नेता ललन पासवान ने कहा कि आजादी के सात दशकों के बाद भी नहीं पटरपहड़ी पंचायत के छोटकी टांड गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था लेकिन आज प्रखंड प्रमुख के द्वारा पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया।इससे छोटकीटांड गांव वासियों को आने जाने में सुविधा होगी .वही उपेंद्र शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 के साल के बाद आज प्रखंड के छोटकी टांड में 800 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्यास प्रखंड प्रमुख के द्वारा किया गया। इससे यहाँ से लोगों को काफी सुविधाएं होगी।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, राजद नेता ललन पासवान, उपेंद्र शर्मा,राम दास, कुलदीप दास, शंभु दास,पप्पू साह,रोहित पासवान, बालकी पासवान, रामदेव पासवान, टेंटु पासवान इत्यादि दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।