प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस प्रोग्राम के तत्वाधान में सभी क्लस्टर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख,सोनू टंडन

महासमुंद। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस प्रोग्राम के तत्वाधान में सभी क्लस्टर में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ साथ छात्राओं को प्रेरित करने और उनके उत्साहवर्धन के लिए बुकमार्क और पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया जिसमे सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । मुख्यातिथि सरपंच एवं पंच के हांथो से ध्वजरोहण किया गया उसके पश्चात् छात्राओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई l क्लस्टर सेंटर झलप में ध्वजारोहण सरपंच कमल किशोर कोसरिया , उपसरपंच बलविंदर सिंह खंडूजा और पंचगण द्वारा किया गया । ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठिका चंद्राकर मेम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “हमे स्वतंत्रता यू ही नही मिली लाखो कुर्बानी के बाद आजादी मिली हैं । इस आजादी में नारी शक्ति की भी भूमिका हैं । नारी शक्ति पर बात करते हुए कहा कि आप सब कल की माता हो अभी आपको दुबारा मौका मिला इस मौके को जाने मत देना ।क्योकि इसके बाद आपको और मौका नही मिलेगा । पढ़िए आगे बढिए और काम कीजिए ।कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता । अगर अभी 6 घंटे नही पढ़े तो 12 घण्टे मजदूरी करने के लिए तैयार रहिए । 12 घण्टे मजदूरी करने से अच्छा से है 6 घण्टे पढ़िए । साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई और शिक्षा से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है इसलिए अपने शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ाओ और देश का नाम रोशन करो और अंत में स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को बताते हुए अपनी बात समाप्त किया” | इसी कड़ी में क्लस्टर सेंटर पचरी में सरपंच श्रीमती डडसेना जी द्वारा ध्वजारोहण किया उसके बाद श्रीमती डड़सेना जी ने छात्राओ को उदबोधन करते हुए कहा कि “आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है आप लोगो को भी मौका मिला है दोबारा उसका अच्छे से उपयोग कर आगे बढे और अंत में स्वतंत्रता दिवस कि बधाई देते हुए अपनी बात समाप्त किया” और अतं में टीम लीडर बलिराम दिव्य सर ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्टूडेंट्स में स्किल्स होने चाहिए । तभी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं । स्वतंत्रा दिवस के मौके पर प्रथम टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे |