*प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर में आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा की तैयारी बैठक सम्पन्न*



*समाज जागरण*
*मनोज यादव ब्यूरो अमेठी*

मुसाफिरखाना अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत क्षेत्र के गुन्नौर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक वन्दना की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभिभावकों को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव ने कहा कि देश की आज़ादी के 75वीं वर्षगाँठ पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी आजादी को बनाए रखें, तिरंगे का सम्मान करें, सभी भारतीय नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि अपने देश की आन बान शान को बनाए रखें जैसा कि हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे को झुकने नहीं दिया और सम्मान के साथ भारत में तिरंगा फहराया। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जाएगा ।बैठक में हर घर में तिरंगा फहराने हेतु अभिभावकों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर सहायक अध्यापक अनुप्रास गुप्ता शिक्षा मित्र सालिकराम मौर्य सुमन प्रजापति एएनएम कमला देवी यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता दुबे रिंकी तिवारी उमा सिंह जोगिंदर एवं विद्यालय के कर्मी व अभिभावक मौजूद रहे ।