राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज।
विष्णुगढ़। प्रखंड अंतर्गत नरकी निवाशी 36 वर्षीय नरेश गंझू की मौत 1 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर जिले के खांडा शहर मे देर रात सोते समय आकस्मिक निधन हो गई थी।नरेश गंझू टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी मे फिटिंग मास्टर के रूप मे कार्यरत थे।शनिवार की सुबह शव पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। जेएलकेएम नेता द्वारा कंपनी प्रबंधन से वार्ता कर शव गांव पहुंचते ही परिजनों को 6 लाख देने की सहमति बनी।