समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
34 वी सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम के ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम की सदस्य रही प्रीति राजभर का मंगलवार को सिंधोरा में भव्य स्वागत किया गया।
क्षेत्र के सिंधोरा निवासी व किसान राजकुमार राजभर की बेटी प्रीति राजभर के साथ जिले स्तर की खिलाड़ियों का सिंधोरा चौराहे से लेकर प्रीति के घर तक जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ कोच सिंहासन यादव, नॉर्मन यादव व मैनजर बृजभूषण यादव भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने कहाकि गांव की बेटी के प्रदेश व देश स्तर पर खेलने से बेटियों को प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान सुरजीत मौर्य, भैया राम मौर्य, पवन सिंह, दिनेश राजभर, मुकेश राजभर, सुरजीत मौर्य, घुन्नूर राजभर, अशोक सिंह, धनंजय यादव, महेंद्र जायसवाल, सोनू मोदनवाल, सत्यनारायण जायसवाल, राजेश साहू समेत अनेकों गणमान्य लोग रहे।