अरुण पांडेय (गुरूजी) समाज जागरण
सोनभद्र। तरांवा में 30 अप्रैल को आयोजित परशुराम मूर्ति अनावरण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्य अतिथि के लिए भारत सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय की सहमति प्राप्त हो गई है, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु और अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रोफेसर राममोहन पाठक करेंगे। आयोजन समिति के प्रवक्ता श्रीकांत दुबे ने बताया कि तरांवा, बड़कागांव ब्राह्मण समाज की आबादी का सबसे बड़ा गांव है और यहां 125 वर्षों से रामलीला का भी मंचन होता है। यहां पर विष्णु भगवान के छठे अवतार श्री परशुराम जी की भव्य मूर्ति का अनावरण होगा। श्री परशुराम न्यास सोनभद्र की तरफ से पांच विभूतियों को कुल शिरोमणि और कुल गौरव सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तिका ‘ सोनभद्र में प्रभु श्रीराम के संदर्भ ‘ के चतुर्थ संस्करण का विमोचन होगा प्रवक्ता ने बताया कि सोनभद्र के बीस सामाजिक व्यक्तियों को परशुराम जी के फरसे की अनुकृति प्रदान की जाएगी ताकि वे और भी ऊर्जा और मनोयोग से समाज की सेवा कर सकें। सम्मानित व्यक्तियों और अतिथियों को मेटल की परशुराम की मूर्ति प्रदान की जाएगी जिसे राजस्थान के कारीगरों से तैयार कराया गया है। 30 अप्रैल को कार्यक्रम 11 बजे प्रारंभ होकर एक बजे समाप्त हो जाएगा, इस अवसर पर अभ्यागतों और अतिथियों के लिए सहभोज की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।