कोतमा कालरी – सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा की तैयारी नगर पालिका परिषद द्वारा जोरों से की जा रही है नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक अरमो द्वारा स्वयं खड़े होकर साफ-सफाई एवं सारी व्यवस्थाओं का अवलोकन स्वयं किया जा रहा है छठ महापर्व पर पूरा नगर पालिका परिषद पसान का प्रशासन व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगा। नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए केवई नदी घाट पर हाई मास्ट लाइट लगवाया गया है पहचान नगर पालिका में छठ पूजा का आयोजन दो स्थानों पर किया जाता है छठ तलाब जमुना कॉलरी तथा केवई नदी घाट कोतमा कालरी इन दोनों स्थानों पर साफ सफाई करवा जाकर टेंट लाइट और अन्य सारी व्यवस्था नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशांक अरमो के देखरेख में की जा रही है। नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने बताया कि छठ महापर्व की सारी व्यवस्था समय से पूर्व कर ली जावेगी तथा छठवती को कहीं कोई परेशानी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है हमने दोनों स्थलों पर साफ सफाई तथा लाइट की पूरी व्यवस्था एकदम चाक चौबंद कर दी गई है तथा मैं सभी नागरिकों को छठ महापर्व की बधाई देता हूं तथा भगवान आदित्य से प्रार्थना करता हूं कि वह लोगों के जीवन का अंधेरा दूर करें और सुख समृद्धि प्रदान करें।