सुरार गांव मे दुर्गा पूजा की तैयारी लगभग पूर्ण अतिथियों का होगा आगमन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवादाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 7 अक्टूबर 2023 नबीनगर प्रखंड के एनटीपीसी सुरार में दुर्गा पूजा की तैयारी की समीक्षा को लेकर पूजा समिति द्वारा बैठक किया गया बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र तथा संचालन सचिव धनंजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। सचिव धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि पंडाल बनाने से लेकर सजावट तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा प्रांगण को साफ सफाई किया गया । बैठक मे आय ब्यय की भी समीक्षा किया गया। बैठक मे पूजा समिति के सचिव धनंजय कुमार सिंह और अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मां का पट्ट खुलने के दिन विशिष्ट अतिथिओ का भी आगमन होना सुनिश्चित हुआ है।
बैठक में मार्कण्डेय सिंह,कृष्ण सिंह, सिंह,कुलदीप सिंह,संजय सिंह,प्जितेंद्र सिंह,पिंटू ठाकुर,अनृद्ध सिंह, ,पंकज कुमार ,रामाधार पासवान,उपेंद्र राम,शंभू यादव,सुनील सिंह, चनर यादव, राजाराम सहित अन्य उपस्थित थे।