नोएडा: रामलीला की तैयारी जोरो पर, कई दिनों के बाद बारिश से मिली राहत

नोएडा समाज जागरण

नोएडा में होने वाले रामलीला मंचन के तीन बड़े आयोजन और लगातार हो रहे बरसात। एक तरफ जहाँ आयोजक परेशान होते दिख रहे थे वही दूसरी तरफ दर्शकों के मन में भी निराशा की भावना घर कर गया। लेकिन कई दिनों के बाद आज सूर्य देवता दिखे और आयोजको नें राहत की सांस ली है। लगातार हो रहे बारिश के कारण मंचन की तैयारी में विलंब जरूर हुई है लेकिन आयोजकों का कहना है कि कल शाम तक पूरी कर ली जायेगी और रामलीला समय से ही शुरु होगा। हालांकि अभी भी मैदान में जगह जगह पर पानी भरे होने के कारण दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी तरफ मेला आयोजक भी अपनी तैयारी अभी तक पूरी नही कर सकी है।

बताते चले कि नोएडा में तीन बड़े आयोजन जो कि नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से किया जाता है, वही श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सेक्टर-62 में आयोजित रामलीला मंचन आयोजन किया जाता है। श्री राम लखन धार्मिक लीला समिति द्वारा रामलीला  मंचन का आयोजन नोएडा सेक्टर 46 में किया जाता है। ग्राउण्ड रिपोर्ट करने गए संवाददाता से प्राप्त फोटो

नोएडा स्टेडियम

नोएडा स्टेडिया सेक्टर 21 तैयारी रामलीला की तैयारी

नोएडा सेक्टर 62 में रामलीला मंचन की तैयारी में जुटे आयोजक

नोएडा सेक्टर 62 में आयोजन की तैयारी में जुटे आयोजक

नोएडा सेक्टर 46 में रामलीला मंचन की तैयारी

नोए़डा सेक्टर 46 में होने वाली रामलीला मंचन की तैयारी।