नए साल के स्वागत और पिकनिक मनाने के लिए चल रही है तैयारी

नाला प्रखंड से दैनिक समाज जागरण संवाददाता सेख समीम की रिपोर्ट

नए साल के स्वागत और पिकनिक मनाने के लिए क्षेत्रों में व्यापक तैयारियां चल रही है सिर्फ नव वर्ष को ही नहीं बल्कि बांग्ला पोष मास शुरू होते ही पिकनिक का दौर शुरू हो गई है क्षेत्र के युवा पीढ़ी और बच्चों में अधिक उत्साह है पिकनिक का लुत्फ उठाने के लिए अभी से इस पर तलाशने का आवश्यक सामग्री संग्रह करने का काम शुरू हो चुका है पोष पर पिकनिक मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है| नाला क्षेत्र के टेसजुरिया पंचायत के टेसजुरिया हिल नदी में विहंगम दृश्य हिल नदी किनारे कोई मनोरम स्थल सैलानियों को सहज ढंग से आकर्षित करता है खासकर हिल नदी के टेसजुरिया हिल नदी के घाटों में एक तरफ जहां झारखंड के लोग पिकनिक का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं वहीं टेसजुरिया हिल नदी के क्षेत्रों आसपास पिकनिक प्रेमी का जमावड़ा होने से नजारा कुछ हटके ही होता है वही हिल नदी के टेसजुरिया घाटों में जमकर पिकनिक का लाभ उठाया जाता है बैंड बाजा और नया साल का उमंग में हर युवा बच्चों को झूमते गाते देखा जाता है