रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
बी एस एल में हरित पहल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने पायलट स्टडी के अंतर्गत आर एम् एच पी विभाग के चार ख़राब मोटरों को एनर्जी एफ्फिसिएंट मोटर से प्रतिस्थापित किया गया था. RMHP में इन मोटर्स को प्रतिस्थापित करने से 02 वर्ष से अधिक के अवधि के अध्ययन में कम भुगतान के साथ ऊर्जा में महत्वपूर्ण बचत हुई है. इसी उत्कृष्ट परिणाम के साथ आगे बढ़ते हुए बीएसएल ने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ आज दिनांक 16 जनवरी को अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी आर महापात्रा की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. इस मौके पर श्री शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), श्री डी सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) तथा वरीय अधिशाषियों के साथ ई ई एस एल के श्री आशीष शर्मा उपस्थित थे.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) श्री सी आर महापात्रा ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन हमें पुराने अप्रभावी प्रणालियों को बदलने की रणनीति को लागू करने में सक्षम करेगा तथा ऊर्जा कुशलता के लिए IE3/IE4 मोटरों के साथ ऊर्जा प्रबंधन और दक्षता प्रौद्योगिकियों में नवीन समाधानों के अन्य क्षेत्रों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा. ई ई एस एल के श्री वेंकटेश द्विवेदी, ग्रुप-ईडी (पी एंड बीडी) ने वीसी के माध्यम से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की और प्रस्तुति दी. उन्होंने ईईएसएल द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र तथा निजी क्षेत्र को प्रदान किए गए उत्पादों और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ भारत में एम एस एम ई क्षेत्र के उद्योग तथा सुपर-कुशल मोटर्स (IE4 मोटर्स) जैसे विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
श्री डी सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) ने कहा कि इस एम ओ यू से मिलने वाली सुविधाओं का उपयोग करके और ईईएसएल की विशेषज्ञता से हम आने वाले वर्षों में एक उपयोगी और सफल सहयोग की आशा करते हैं. सेल-बीएसएल की ओर से, श्री लालू जोसेफ, महाप्रबंधक (ई टी बी ) ने पूरी प्रक्रिया के दौरान ईईएसएल की टीम का समन्वय और सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री निधि , वरीय प्रबंधक, (सी एण्ड ए) के द्वारा किया गया. ई ई एस एल के श्री आशीष शर्मा, उप महाप्रबंधक (टेक) ने धन्यवाद प्रस्ताव और समापन भाषण दिया.