प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की ऐतिहासिक सभा फारबिसगंज स्थित हवाई अड्डा मैदान में आज : दिलीप मेहता

फारबिसगंज/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अनुमंडल मुख्यालय के फारबिसगंज स्थित हवाई अड्डा मैदान में 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा को लेकर जहां लोग उत्साहित हैं वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं एवम एन डी ए समर्थकों में उत्साह चरम पर है। युवा भाजपा नेता दिलीप मेहता ने पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के 26 अप्रैल को होने वाली इस चुनावी सभा को ऐतिहासिक होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन के बाद से लोगों का मोदीजी के प्रति आकर्षण बढ़ा है उन्होंने बिहार के सभी चालीस लोकसभा सीट पर एन डी ए प्रत्याशियों की जीत का दावा किया। खासतौर पर उन्होंने पीएम के कार्यक्रम में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोगों के भी पीएम को देखने व सुनने के लिए आने की बात कहते हुए कहा कि जनसभा में रिकार्ड भीड़ जुटेगी। पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य से लोग काफ़ी उत्साहित हैं।