महिला महाविद्यालय अररिया में प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने की झंडोत्तोलन

अररिया। 15 अगस्त को महिला महाविद्यालय परिसर मे स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया . इस अवसर पर महिला महाविद्यालय की प्राचार्य सुष्मिता सिंह ने झंडोत्तोलन की.
इस अवसर पर अपने संबोधन में सुष्मिता सिंह ने कहा कि लाखों भारत मां के वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देकर भारत को आजाद कराया. ऐसे वीर सपूतों को शत-शत नमन. उन्होंने कहा कि देश अब आजाद हो चुका है हमें कुर्बानी देने की जरूरत नहीं है बल्कि हमें देश के लिए जीने की जरूरत है. हमें जीना है शिक्षा युक्त नशा मुक्त समाज के लिए. हमें जीना है महिला सशक्तिकरण के लिए. हमे जीना है भ्रष्टाचार मिटाने के लिए. हमें जीना है भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए. इसके लिए आज की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा.
इस अवसर पर प्रो.एम.पी.सिंह, विनय नाथ मिश्र, बचनेश्वर मिश्र, मिथिलेश मिश्रा, संजय शंकर, अनिल मिश्रा, घनश्याम ठाकुर, मुजफ्फर हुसैन, अभिनव सिंह, विनोदानंद झा, सुमन देव झा, नवीन झा, नैयर आलम, शंभूनाथ प्रसाद, भारतेंदु प्रसाद सहित दर्जनों छात्राएं शामिल थी.