जिला कारागार में बंदियों को महाकुम्भ स्नान कराया

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। पवित्र तीर्थराज प्रयागराज में 144 वर्षीय महाकुंभ स्नान से वंचित कारगारों में निरुद्ध बंदियों को पवित्र संगम के जल से स्नान कराने के उद्देश्य से उ०प्र० शासन की मंशानुरूप कारागार मंत्री एवं पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार के निर्देशानुसार आज प्रदेश की समस्त कारागारों में महाकुंभ स्नान का आयोजन किया गया।
इसी अनुक्रम में जिला कारागार प्रतापगढ़ में भी बंदियों को महाकुंभ स्नान कराया गया। इसके लिए त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी, जेलर अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ कलशों में संचित कर, कलश के पवित्र जल को कारागार में निर्मित स्नान की टंकियों में मिश्रित करके बंदियों को स्नान कराया गया। स्नान के दौरान बंदियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बंदियों ने गंगा मैया, यमुना मैया, सरस्वती मैया के जयघोष के साथ स्नान किया तथा संगम के पवित्र जल का आचमन किया।

Leave a Reply