समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
सिंधोरा थाना क्षेत्र के करेमुवा निवासी एक निजी चिकित्सक सचिन राजभर की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई। पुलिस जहाँ मौत को दुर्घटना बता रही है वही परिजन हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
बताते हैं कि सिंधोरा के करेमुवा निवासी विजय राजभर का 27 वर्षीय पुत्र सचिन राजभर बंसतपुर में एक प्राइवेट क्लिनिक चलाता है। बीती रात साढ़े 9 बजे वह क्लिनिक बन्द कर अपने बाइक से घर जा रहा था। लेकिन रास्ते मे संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक से गिरने से गांव के बाहर उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि रात तक घर न पहुचने पर परिजन उसे ढूढते हुए घर के बाहर पहुचे तो वह मृत हालत में पड़ा मिला। परिजन इसकी सूचना सिंधोरा पुलिस को दी। रात्रि में पहुची पुलिस बाइक से गिरने से मौत की बात कह लौट गई। लेकिन सुबह होते ही सचिन के मौत की सूचना गांव में जंगल मे आग की तरह फैल गई। सैकड़ो की संख्या में लोग मृतक के घर पहुच गए। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने पीएम के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा।
मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा था और 13 नवम्बर को रिंग सेरेमनी होनी थी। पिता विजय मुम्बई में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है।