विशेष साइबर जागरूकता अभियान के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम

शहडोल 05 फरवरी 2025- पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री रामजी श्रीवास्त के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा जिले में 11 फरवरी 2025 तक विशेष साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत सोमवार को जिला शहडोल के समस्त थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को सायबर संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय कार्यालय एवं सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित इंटरनेट प्रथाओं पर जागरूकता बढाने के लिये क्विज आयोजित किये गए।

अभियान के दौरान साइबर अपराधों की पहचान और रोकथाम के विभिन्न उपाय बताये गए। जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, हैकिंग एवं सोशल मीडिया से संबंधित सुरक्षा टिप्स शामिल है। डिजिटल ट्रांजेक्शन और पासवर्ड सुरक्षा से संबंधित उपाय भी बताये गए। कार्यक्रम में बताया गया कि जिस किसी के साथ भी सायबर संबंधित अपराध हो उसे साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करायें।

Leave a Reply