दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 17 नवंबर 2023 नबीनगर मे गजना महोत्सव को लेकर सोमवार को गजना धाम परिसर की बैठक मे लिए गए निर्णय के आलोक मे आज जिलाधिकारी औरंगाबाद को एक ज्ञापन सौपा गया। गजना धाम न्यास परिषद के सचिव एवम गजना महोत्सव के पूर्व संरक्षक सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि गजना धाम के महत्ता को प्रचारित प्रसारित के लिए 2004 से 2022 तक गजना महोत्सव का तीन दिवसीय प्रायोजित तौर पर मनाया जाता रहा है। लेकिन 2022 से कला एवम सांस्कृतिक विभाग एवम जिला प्रशासन के द्वारा दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा आयोजित महोत्सव मे कमियों को दुरुस्त करने हेतु बैठक मे लिए गए प्रस्ताव के आलोक मे जिला प्रशासन को मांग पत्र सौप गया है । सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि प्रमुख मांगो मे महोत्सव के लिए 15 लाख रूपए के स्थान पर 25 लाख रुपए आवंटन करने,तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित करने एवम प्रति वर्ष महोत्सव के लिए तिथि निर्धारित करते हुए माघ पूर्णिमा, एवम एवम दूज को महोत्सव आयोजित किए जाने संबंधी प्रस्ताव पत्र सौप गया है।