पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम वापस लेने की मांग

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के खिलाफ़ पिंडरा तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रदर्शन के दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी की और “अधिवक्ता बिल वापस लो” और “नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाए। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह अधिनियम वकीलों के अधिकारों के खिलाफ है और इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
घंटों भर चले विरोध प्रदर्शन में वकीलों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। धरना प्रदर्शन के चलते अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। लाइब्रेरी भवन से जुलूस के रूप में निकले अधिवक्ताओं ने एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा को पत्रक सौंपा।
इस दौरान बार अध्यक्ष कृपा शंकर पटेल, महामंत्री सुधीर कुमार सिंह, सहायक सचिव प्रशासन आशुतोष कुमार सिंह, श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व बार अध्यक्ष शिव पूजन सिंह, सुभाष दुबे, पधारी यादव, कमला मिश्रा, कमलकांत राय, श्रीप्रकाश मिश्रा, बच्चा लाल यादव, विजय शर्मा, दया शंकर सिंह, अनिल यादव, अवनीश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, हरिश्चंद्र पटेल, अश्वनी सिंह, प्रफुल मौर्य, विवेक कुमार पटेल, नवीन सिंह, भरत दुबे , श्याम शंकर सिंह, रणधीर कुमार सिंह, योगेन्द्र चौरसिया, संतोष सिंह, विजय शर्मा दीपक सैनी, जयचंद , समेत अनेक वकील रहे।

Leave a Reply