दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़ : कुकड़ू प्रखंड के तिरूलडीह थाना परिसर में सोमवार को कुकड़ू अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान की अध्यक्षता में जमीन विवादो के निपटारा हेतू विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें तिरुलडीह थाना क्षेत्र के जमीन से जुड़ा हुआ मामले का आवेदन लिया गया। जनता दरबार में अंचल कार्यालय से संबंधित कर्मी – पदाधिकारी भी मौजूद रहें। ग्रामीणों के अनुसार आजाद भारत में ये पहली बार ऐसा हुआ है कि तिरुलडीह थाना क्षेत्र के थाना परिसर में अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में जमीन मामले के निपटारा को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। कहीं न कहीं इसमें जनता के साथ प्रशाशन का संबंध बेहतर होगा। जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने कहा कि विभिन्न तरह के जमीन विवादों के निपटारा हेतु तिरूलडीह थाना परिसर में एक कैंप आयोजन किया गया था ताकि किसी भी प्रकार का विवाद ना हो जमीन एक ऐसा मुद्दा है जिसको लेकर के लोगों में हमेशा खूनी संघर्ष होने की संभावना बनी रहती है आज जितना भी आवेदन प्राप्त हुआ सभी का निष्पादन एक हफ्ते के अंदर किया जाएगा |
मौके पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, उप प्रमुख एकराम अंसारी, ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा, चौड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, लेटेम्दा पंचायत के मुखिया इंद्रजीत सिंह, बाकरकुडी के ग्राम प्रधान रवि प्रामाणिक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।