बिजली बिल एक मुश्त समाधान योजना के लाभ के लिए आयर समेत क्षेत्र में किया गया प्रचार प्रसार।

*बिजली उपभोक्ताओं के लिए छूट का सुनहरा मौका ,हाथ से जाने न दें।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
आज शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा लागू एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए विद्युत वितरण खंड चिरईगांव वाराणसी के अंतर्गत विद्युत उप केंद्र आयर से संबंधित आयर बाजार एवं आसपास के अन्य ग्राम सभाओं में मुनादी तथा लाउडस्पीकर का प्रयोग करते हुए बैनर के साथ प्रचार प्रसार किया गया।
उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत बिल में सरचार्ज माफी योजना लाई गई है जो 15 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो रहा है। प्रथम फेज में पंजीकरण दिनांक 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा जिसमें उपभोक्ताओं को अधिकतम सरचार्ज माफी का लाभ प्राप्त होगा।
घरेलू उपभोक्ता जिनके बकाया 5000 से कम है उनको शत प्रतिशत ब्याज माफ होगा एवं जिनके बकाया 5000 से ज्यादा है उनका सितंबर 2024 माह के बीजक के धनराशि में जो सरचार्ज होगा उसका 70% ब्याज माफ होगा। इसी प्रकार 1 किलोवाट से अधिक घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं, औद्योगिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ निजी नलकूप के उपभोक्ताओं के लिए भी यह योजना लागू है। उपभोक्ताओं द्वारा एक मुश्त या किस्तों में भुगतान किया जा सकता है। एक किलो वाट घरेलू उपभोक्ता के लिए 10 किस्त का प्रावधान किया गया है तथा 1 किलोवाट से अधिक घरेलू एवं अन्य के उपभोक्ताओं के लिए चार किस्तों में भुगतान करने का अवसर दिया जा रहा है। इस योजना में प्रथम फेज में पंजीकरण करने वाले उपभोक्ताओं को ज्यादा लाभ प्राप्त होगा जिसके कारण इस योजना का स्लोगन दिया गया है “जल्दी आए एक मुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाए”।
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि आप दिनांक 15 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले प्रथम पेज में ही अपना पंजीकरण करा कर बिजली विभाग के बकाया से मुक्ति पाए तथा विद्युत विच्छेदन एवं अन्य विधिक कार्यवाही से निजात पाए। समस्त उपभोक्ताओं को यह भी अवगत कराया गया है कि माह सितंबर में बकाया मूलधन धनराशि यानी की ब्याज को हटाकर जो मूलधन धनराशि है उसका 30% का भुगतान कर आप पंजीकरण करा सकते हैं। शेष धनराशि एक माह के अंदर या मासिक किस्तों में भुगतान कर सकते हैं। पंजीकरण कराने के लिए आप खंडीय कार्यालय, उपखंड कार्यालय, नजदीकी विद्युत उपकेंद्र के कैश काउंटर, अपने आसपास के सीएससी पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। स्वयं भी www.uppcl.org पर पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण के उपरांत शेष धनराशि का भुगतान खण्डीय कार्यालय, उपखंडीय कार्यालय, नजदीकी उपकेंद्र के कैश काउंटर, आपके आसपास के जन सुविधा केंद्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर या ऑनलाइन भुगतान की सुविधाएं हैं।
उपरोक्त जानकारी उपखंड अधिकारी (क्राइस्ट नगर आयर) श्रीपति तिवारी द्वारा दी गई।