-मां काली व काला हीरा में अद्भुत शक्ति है
समाज जागरण
विजय तिवारी
धनपुरी। एसईसीएल सोहागपुर एरिया विभिन्न माइंसो मे दीपावली की मध्य रात्रि में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री मां महाकाली जी की पूजा को लेकर, बंगवार, दामिनी, राजेंद्रा, और खैरहा माइंस, में काली पूजा समिति के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ काली मंदिर का साज सजा रंग रोहन मन्दिर को फूल माला लाइटों से सजाई जा रही है को लेकर श्रमवीरो के द्वारा जोर शोर से तैयारी में लगे हुए हैं|
मां काली,काला हीरा की अद्भुत शक्ति
खदान के द्वार पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई है जो मन की कृपा से कोयला खदानों में प्रकृति के विरुद्ध धरती के सीधे को चढ़कर काला हीरा निकालने के लिए ज्जो जहत किया जाता है श्रमवीरों की खून पसीना बहाकर सैकड़ो फीट नीचे से काला हीरा निकालने का साहस कर पाते है यह शक्ति मां की कृपा से ही संभव हो पाता है।
31 अक्टूबर दीपावली के मध्य रात्रि में राजेन्द्रा, दामिनी, खैरहा, बंगवार, माइंस के उपक्षेत्रीय प्रबंधक संजय कुमार सिंह, खान प्रबंधक राजेश खम्परिया, खैरहा माइंस खान प्रबंधक एस पी सिंह, दामिनी भूमिगत माइंस खान प्रबंधक बोलेने बाला कृष्णा के द्वारा श्री श्री 1008 काली पूजा समिति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बंगवार भूमिगत माइंस मां काली पूजा 31अकटूवर 2024 के मध्य रात्रि मां रितुपर्णा महाकाली देवी की रात्रि 12:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक पूरे विधि विधान के साथ पूजा हवन किया जाएगा|
भंडारे का भव्य आयोजन
मां काॅली पूजा के उपरांत अलग-अलग माइंस में 1-2 नवंबर को दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाऐगा| कालरी कर्मचारियों के अलावा माइस आसपास गाव के लोग काफी संख्या में लोग भंडारा ग्रहण करते हैं|