असम करीमगंज जिले के दुल्लभछड़ा सिंगला नदी पुल पर कारों की अवैध पार्किंग से खरीददारों और विक्रेताओं की आवाजाही पर खतरा मंडरा रहा है।

असम करीमगंज संवाददाता सचिंद्र शर्मा दैनिक समाज जागरण : दुल्लभछड़ा विकास के अंतर्गत सड़क पर बाजार की व्यवस्था है। हालांकि, खासकर मंगलवार और शुक्रवार की सुबह थोक और खुदरा बिक्री बाजार रहता है। दूर-दूर से दुकानदार आते हैं। सिंगला नदी के आरसीसी पुल पर तिपहिया और चौपहिया वाहनों की लाइन लगने से राहगीरों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, स्कूलों, छात्राओं छात्र आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, बाजार क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा नो पार्किंग बोर्ड लगाए जाने के बावजूद वाहन चालक इसकी अनदेखी करते हैं और स्कूली छात्रों से लेकर खरीददारों व विक्रेताओं को गाडिय़ां पार्क करने कारण जान जोखिम में डाल कर पैदल चलना पड़ता है. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से बहान चालक की अपने मनमर्जी पार्किंग कर रहे हैं, इसी कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए पीड़ितों ने राताबाड़ी पुलिस प्रशासन से अवैध कार पार्किंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।