आयर केन्द्र पर 4 किसानो से 120 कुंतल धान की खरीद

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
स्थानीय ब्लाक अंतर्गत बीपैक्स आयर मे खुले धान क्रय केंद्र पर अब तक चार किसानो से 120 कुंतल धान की खरीद हुई है।
केन्द्र प्रभारी दुर्गा प्रसाद मिश्र ने बताया कि तकनीकी समस्या के चलते अभी केवल तीन किसानो से 100 कुंतल की खरीद प्रदर्शित हो रही है।
केन्द्र प्रभारी ने बताया कि केन्द्र की स्वीकृति विलंब से होने के कारण खरीद देर से शुरू हुई ।इस वजह से अभी खरीद कम है। मगर हम लोग किसानो के घर घर जाकर उन्हे केन्द्र पर धान बेचने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं , और एक सप्ताह मे हम दो हजार कुंतल से अधिक धान खरीदने मे सफल होंगे।
केन्द्र प्रभारी दुर्गा मिश्र ने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वाराणसी द्वारा खरीद मे तेजी लाने के लिए क्षेत्रीय किसानो से नियमित रूप से संपर्क करने के निर्देश दिए गए है।