*पूर्व विधायक ललन भुइयां बने अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष, बिहार सरकार ने जारी की अधिसूचना*



दैनिक समाज जागरण
अविनाश कुमार जिला संवाददाता औरंगाबाद बिहार



औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के विधायक रहे ललन भुंइया को बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा बिहार सरकार ने अधिसूचना के माध्यम से किया है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि जारी अधिसूचना में बताया गया है कि ललन भुइयां, पूर्व सदस्य बिहार विधानसभा, ग्राम धनिवार, पोस्ट देशपुर, भाया अम्बा, औरंगाबाद को उक्त आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। यह नियुक्ति अधिकतम 3 वर्षों तक रहेगी।
इस अधिसूचना का गजट प्रकाशित करने का आदेश भी बिहार सरकार ने जारी कर दिया है। ललन भुइयां को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
ललन भुंइया को अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिला अध्यक्ष औरंगाबाद अशोक कुमार सिंह एवं माननीय पूर्व सांसद औरंगाबाद सह पूर्व विधायक नबीनगर वीरेंद्र कुमार सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष औरंगाबाद रिंकू सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी , जदयू महासचिव नागेंद्र सिंह ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष देव बृजेश सिंह, जदयू जिला सचिव टिंकू सिंह, शेरघाटी प्रमुख नरेश मांझी, जिला परिषद शेरघाटी उमेश कुमार मांझी, बाबा राम, योगेंद्र मेहता, राम बचन सिंह, रवि रंजन कुमार, श्याम जीत मेहता, पंजाबी मेहता, अनिल रजक , श्रीराम रजक, लव कुमार , चंदन कुमार, लकी कुमार, संजीव सिंह, अर्जुन सिंह, बिगन चौहान के द्वारा लगातार बधाइयां प्रेषित की जा रही है।
साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है।