ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र/ दुद्धी। पूर्वांचल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप -2025 का आयोजन वाराणसी के भेलूपुर में किया गया, जिसमें सैकडो महिलाओं ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता ओपन एज ग्रुप में आयोजित किया गया था।
सोनभद्र के दुद्धी से पॉवरलिफ्टर वंदना कुशवाहा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर 63 किलो बॉडीवेट ग्रुप में बेंच प्रेस में 55 किलो और डेडलिफ्ट में 110 किलो भार उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट एवं शील्ड भी प्रदान किया गया। वहीं दुद्धी के ही महुअरिया निवासी आशीष देवांगन ने 51 किलो बॉडीवेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।